पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज में युद्धस्तर पर चल रहा है सील बिल्डिंग में निर्माण कार्य

पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज में युद्धस्तर पर चल रहा है सील बिल्डिंग में निर्माण कार्य
(कैसर आलम)
लखनऊ,25 जून। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश द्वारा जहां राजधानी में फैले अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है वहीं प्राधिकरण के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारी अवैध निर्माणों को खुला संरक्षण देकर अपनी जेबें भरने में लगे है। यहीं नहीं पुराने लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में पूर्व में सील की जा चुकी बिल्डिंगों में युद्धस्तर पर अवैध निर्माण जारी है। इसी तरह का एक प्रकरण ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां सील तोड़कर एक बिल्डिंग में व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा जबकि शिकायतों के बावजूद प्राधिकरण के अधिकारी आंखें मंूदे हुए है। इससे जाहिर होता है कि एलडीए के अधिकारी अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के लिए कितने गंभीर है।
एलडीए के (जोन 7) अंतर्गत थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में खुलेआम चल रही है सीलिंग में डीलिंग का खेल। बालागंज चैराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट सील बिल्डिंग में जारी है युद्ध स्तर पर अवैध निर्माण। अरोड़ा नामक बिल्डर के हाथों बिके भ्रष्ट अधिकारी। सीएम पोर्टल सहित वीसी से की गई शिकायत। वर्ष 2019 में सील की गई अर्ध निर्मित व्यवसायिक बिल्डिंग में एलडीए अधिकारियों से सांठगांठ कर चल रहा है निर्माण कार्य। एलडीए से नहीं हुआ है मानचित्र पास।
अधिवक्ता शिकायतकर्ता ने विहित प्राधिकारी पर लगाया आरोप लगाया है कि उनके द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं प्राधिकरण के क्षेत्रीय कर्मचारियों पर लाखों रुपए की बंदरबांट किए जाने की भी शिकायत की गयी है। इसके अलावा जेई पर लग रहा है 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने कहा अभी तक नहीं रुका है अवैध निर्माण। शिकायतकर्ता द्वारा
अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग की गयी है। उनका कहना है कि कैसे खुली सील जांच की मांग। इसके अलावा भी कई सील बिल्डिंग में चल रहा है निर्माण कार्य।