वसीम रिजवी के सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी पर पत्थर मारने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी के काफिले पर बीते सोमवार शाम चौक में पथराव के मामले में चौक पुलिस ने खुलासा किया है। चौक पुलिस ने पत्थर मारने वाले शुभम पंडित को पकड़कर खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को सआदतगंज निवासी वसीम रिजवी शाम के वक्त महानगर से घर लौट रहे थे। घर लौटते समय चौक सब्जी मंडी के पास पहुंचने पर वसीम रिजवी के सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी पर पथराव हुआ था। जिसमे पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा टूट गया था। चौक मंडी के पास हुई वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथी ही वसीम रिज़वी ने भी चौक कोतवाली पहुच कर अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया था। साथी ही वसीम रिजवी ने अपना बयान जारी करते हुए आरोप लगाया था कि चौक मंडी के पास मुसलमानों की भीड़ खड़ी थी जिसमे कुछ लोगो ने उनकी गाडियो पर हमला किया जिससे उनकी गाड़ी के आगे और पीछे के शीशे टूट गए। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वही आज एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृव में इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने शुभम पंडित नामक युवक को पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक वसीम रिजवी के काफिले की गाड़ी बैक करते समय पीछे जुमैटो डिलीवरी मैन की गाड़ी में टकरा गई। जिसमें सुरक्षा कर्मियों ने डिलीवरी मैन शुभम पंडित को डाटा फटकारा था। जिसपर शुभम ने अपनी गाड़ी से ओवर टेक कर एक पत्थर गाड़ी पर मार दिया। जिससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया था।