जिलाधिकारी अचानक पहुचे फन रिपब्लिक माल,कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिग व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर माल पुनः प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा फन रिपब्लिक माल में स्वयं जा कर निरीक्षण किया गया कि वहां कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नही।

जिलाधिकारी द्वारा गोमतीनगर स्थित फन रिपब्लिक माल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा फ़ूड कोर्ट व समस्त शाप आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माल में कोविड हेल्पडेस्क बानी हुई पाई गई। साथ ही निर्देश दिया कि कोविड हेल्पडेस्क में थर्मल स्कैनर, प्लस ऑक्सिमिटर व रजिस्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति हो मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने की अनुमति नही होगी। साथ ही सभी आने वाले लोगो का टेम्परेचर व ऑक्सीजन लेवल अनिवार्य रूप से चेक किया जाए और उसका ब्यौरा व्यक्ति के नाम, मोबाईल नम्बर व पूरे पाते के साथ रजिस्टर में दर्ज करा जाए। यदि किसी व्यक्ति का टेम्परेचर अधिक व ऑक्सीजन लेवल कम आता है तो इसकी सूचना तुरन्त इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर को दी जाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जा सके।

साथ ही निर्देश दिया कि परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व सेनेटाइज़ेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए और सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। माल में लोगो के बैठने के लिए एक सीट छोड़ कर बैठने की व्यवस्था पाई गई ताकि सोशल डिस्टेंसिग बानी रहे।

निरीक्षण के दौरान एसीएम पल्लवी मिश्रा, थानाध्यक्ष गोमतीनगर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।