घर के आगे नशा करने से मना करने पर दबंगो ने ईट से युवक पर किया हमला, घायल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र में दबंगों के हौसले लगातार बुलन्द नज़र आ रहे हैं । इन दबंगों द्वारा आये रोज़ किसी न किसी शरीफ नागरिक पर हमला बोल दिया जाता है। हाल ही में अम्बरगंज चौकी क्षेत्र में कैम्पल रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर दबंगो द्वारा हमला बोल कर वहां के कर्मचारियों को घायल कर दिया गया था । अभी इस घटना को ज़्यादा दिन नही बीते थे कि अम्बरगंज चौकी क्षेत्र में ही यासीनगंज में एक युवक पर चापड़ से हमला कर उसे घायल कर दिया गया था । अभी घटना को कुछ ही दिन बीते थे कि एक बार फिर से अम्बरगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में ही इन दबंगो ने अपना कारनामा अंजाम देते हुए एक युवक को हमला कर घायल कर दिया। बृहस्पतिवार को देर रात अम्बरगंज पुलिस चौकी से चंद क़दमो की दूरी पर घर के आगे नशा बाजी करने से मना करने पर दबंगों ने युवक पर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया । अंबर निवासी मोहम्मद जहीर ने बताया की उनकी बेटी के घर के आगे आये रोज कुछ युवकों द्वारा भीड़ लगाकर चरस, गाँजा, अफीम आदि का नशा किया जाता है। मेरा बेटा आज अपनी बहन के घर गया था जहां पर उसमें कुछ लोगों को खड़े होकर नशा करते पाया मेरे बेटे द्वारा उनको मना करने पर उन लोगों ने मेरे बेटे पर ईंट से हमला बोल कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद हम लोग उसको पुलिस के पास लेकर आये हैं ।पीड़ित द्वारा पुलिस को आरोपियों के ख़िलाफ़ तहरीर दी गयी है । जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल सुभान, शाबान, आबिद नामक तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।