मुख्यमंत्री
श्री योगी आदित्यनाथ जी
उत्तर प्रदेश लखनऊ
- श्रीमान जी
सेवा में
महोदय यह है आज पुराने लखनऊ में नखास मार्केट में लगी. आग से दुकानदारों का लाखों रुपए का हो गया है नुकसान इस करोना जैसी महामारी को झेलते हुए सभी दुकानदार परेशान थे कोई दुकान खोल नहीं सकता किसी की दुकान खुले दिख जाती थी तो पुलिस द्वारा चालान होते थे यह गमज़दा दुकानदार जो नखास में मारकीट लगाते थे उन गरीबों का लाखों रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है मेरा आपसे निवेदन है इन सभी दुकानदारों को मुआवजा़ दिया जाए जितने भी बिजली के मीटर लगे हुए हैं दुकानों पर लॉक डाउन की वजह से दुकानें बंद है मगर उनका बिजली का बिल हर महीने उसी तरह आ रहा है सारे दुकानदारों के बिजली के बिल माफ किए जाएं जिन दुकानदारों की दुकानें बंद चल रही थी उन्हें भी मुआवजा़ दिया जाए कि वह अपने घर का खर्चा चला सके और जिन जिन दुकानों में भीषण आग लगी है उन सभी दुकानदारों को सौ परसेंट का पूरा मुआवजा़ दिया जाए इस वक्त सबसे ज़्यादा पुराने लखनऊ के दुकानदार बहुत ज़्यादा परेशान है तो आप से निवेदन है आप यहां के मुख्यमंत्री हैं इन सभी के आंसुओं को आप पोछे, इन सब का साथ दें आप इनकी मदद करें जितने भी दुकानदार है सभी के बिजली के बिल माफ करने की कृपा करें
धन्यवाद रिज़वान अली दानिश लखनऊ सोशल वर्कर