गुरुद्वारा का द्वार निमार्ण कार्य का दुकानदारों व क्षेत्रीय नागरिको ने किया विरोध, महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया था शिलान्यास

 

लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र के नखास, नादान महल रोड पर ऐतिहासिक गुरु तेज बहादुर के नाम से मुख्य द्वार का निर्माण कार्य ठेकेदार सनी भाटिया की देख रेख में शुक्रवार को शुरू किया गया। मुख्य द्वार के निमार्ण की सूचना मिलते ही  दर्जन भर से ज्यादा क्षेत्रीय नागरिक व दुकानदारो ने विरोध करते हुए कहा कि यहियागंज मुख्य बाजार है अगर यहा द्वार बन जायेगा तो कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहा तक नही पहुंच सकती। तभी विरोध की सूचना मिलते ही बाजार खाला एसीपी विजय कुमार सिंह , बाजार खाला थाना प्रभारी धन्यजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य को रूकवा कर विरोध कर रहे लोगो को समझा बुआ कर हटवाया।

जबकि बीती 25 मई को लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने मुख्यद्वार के लिए शिलान्यास करा था।

 

एसीपी बाजार खाला ने बताया कि यहियागंज गुरूद्वारा समिति द्वारा नादान महल रोड पर गुरूद्वारा का द्वार का निर्माण किया जा रहा था। लोगों के विरोध के चलते अभी निर्माण कार्य रोक दिया गया है। अधिकारियों द्वारा बैठक चल रही है जो निर्णय आयेगा उसी के तहत कार्यवाही होगी।