लखनऊ- सीएम योगी के सख्त आदेश के बावजूद राजधानी लखनऊ में भू माफिया सक्रिय नजर आ रहे हैं। हरिहरपुर गांव में किसान नन्दराम की जमीन पर भू माफिया महेश वर्मा, करुणेश सिंह द्वारा किसानो की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। हाल ही में भू माफिया करुणेश सिंह ने राज्यसभा सांसद को बदनाम करने की धमकी भी दी थी। दोनों भू माफिया मिलकर किसान नन्दराम की जमीन और दीवार उठाकर कर कब्जा कर रहे है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने के बाद किसान कमीश्नर लखनऊ के पास पहुंचा।
ग्राम सभा हरिहरपुर तहसील सरोजनी नगर खसरा नंबर 350 351 354 जो कि नंदलाल गरीब किसान की पुश्तैनी जमीन है। किसान की पुश्तैनी और कीमती जमीन पर भू माफियाओ की नजर लंबे समय से है। किसान की स्थानीय पुलिस ने जब नही सुनी तो पहुचा कमिश्नर ऑफिस। कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलकर लगाई न्याय की गुहार।
दोनों भू माफियाओ के खिलाफ पूर्व में कई संगीन धाराओं गोसाईगंज थाने में मुकदमे दर्ज है। लेखपाल ने भी पूर्व दर्ज कराया था मुकदमा। लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बनाकर बेचने के संबंध में की थी एफ आई आर। मनबढ़ भू माफियाओ ने अब थाना सुशांत गोल्फसीटी के ग्राम सभा हरिहरपुर तहसील सरोजनी नगर खसरा नंबर 350 351 354 पर कब्जा कर रहे हैं।
किसान की समस्या सुन जॉइंट पुलिस कमिश्नर अपराध ने जांच कर जमीन कब्जा मुफ्त करवाने के निर्देश दे दिए हैं। पीड़ित किसान का कहना अगर न्याय नही मिला तो परिवार समेत कमिश्नर आफिस पर धरना देंगे।
राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने भू माफियाओ पर सख्त करवाई की बात कही है।