लखनऊ- कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश भर में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का असर कुछ ज़्यादा ही देखने को मिला, जिसके चलते हर रोज़ लखनऊ में हज़ारो मरीज़ मिल रहे थे। वहीं लगातार मौतों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा था। ऐसे में मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा होने के कारण लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। जैसे की ऑक्सीजन न मिलना, अस्पताल में बेड न मिलना, मार्केट में शार्टेज का कारण रेमडेसिविर इन्जेक्शन नही मिल पा रहा था। ऐसे में एनजीओ के साथ साथ आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर लोगों की ख़ूब सेवा करी और कई लोगों की जान बचाने का काम किया है।
ऐसे ही ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाले निशांत जयसवाल ने भी अपनी निजी ख़र्चे पर लोगों को मुफ़्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया वही बाज़ार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी होने के बावजूद निशांत जयसवाल ने लोगों को इंजेक्शन तक की मुफ़्त में मुहैया कराया है। जिसके चलते कई लोगों की जान बच सकी है।
निशांत जयसवाल ने लोगों की बढ़ चढ़कर मदद करने की ख़ूब चर्चा हो रही है। वहीं जिन परिजनों की मदद की वो भी निशांत को दुआ दे रहे हैं। हालाँकि अभी कोरोना वायरस की मामलों में थोड़ी गिरावट ज़रूर आयी है लेकिन स्थिति राजधानी लखनऊ में अभी भी गंभीर बनी हुई है ऐसे में निशांत अभी भी लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।