जयपुरिया इंस्टीट्यूट की ओर से होगा 15 वे आई आई सी सम्मेलन का आयोजन।

लखनऊ- जयपुरिया प्रबंध संस्थान दिनांक २६ एवम २७ फरवरी को २ दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन करेगा। इस पन्द्रवें आई आई सी सम्मलेन में ” उत्तर प्रदेश के पुनरुथान एवम उभरती संभावनाओं” पर चर्चा होगी। इस दो दिवसीय सम्मलेन में कई सम्मानित वक्ता एवम विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

सम्मलेन का उद्घाटन २६ फरवरी को अपराह्न २:३० पर संस्थान के सभागार में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आशीष गुप्ता जी होंगे, अन्य सम्मानित अतिथि श्री सिराज चौधरी एवम श्री सिद्धार्थ वाचस्पति होंगे, इसके अतिरिक्त समारोह में श्री अरुण मैरा, भूतपूर्व सदस्य योजना आयोग भारत सरकार भी उपस्थित रहेंगे एवम मुख्य भाषण देंगे .

शाम ५ बजे से पहले तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा जिसकी मध्यस्थता श्री जयंत कृष्णा जी करेंगे। इस सत्र में चर्चा का विषय ” मानव संसाधन की क्षमता एवम संभावनाओं ” होगी।

२७ फरवरी को ३ तकनीकी सत्र होंगे

दूसरा सत्र २७ फरवरी प्रातः १० बजे शुरु होगा जिसकी मध्यस्तता श्री अलोक रंजन, (भूतपूर्व भारतीय प्रशानिक अधिकारी) करेंगे , सत्र के चर्चा का विषय “खेत से घर तक : कृषि एवम उसकी आपूर्ति श्रंखला” होगी, तीसरा सत्र : ११:४५ से शुरु होगा, जिसकी मध्यस्तता डॉ राज कुमार ओझा करेंगे, सत्र के चर्चा का विषय , ” उत्तर प्रदेश में व्यापर को बढ़ावा ” होगा।चौथा सत्र : दोपहर २ बजे से शुरु होगा जिसकी मध्यस्तता संस्थान की निदेशक डॉ कविता पाठक करेंगी, सत्र के चर्चा का विषय ” उत्तर प्रदेश की अनुकूल परिस्थितयों” होगा

अंतिम सत्र ३:३० बजे शुरु होगा जिसमे मुख्या वक्ता श्री रजत कथूरिया, श्री अतुल चतुर्वेदी एवम श्री पंकज सिंह करेंगे।