लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देशन पर काम कर रही राजधानी कमिश्नरेट पुलिस को लगातार कामयाबी हासिल होती नजर आ रही है। ताजा मामला लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र का है जहां काकोरी पुलिस टीम व डीसीपी दक्षिणी की सर्विलांस सेल ने दो शातिर चोरों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
आपको बता दें कि दोनों शातिर चोरों के पास से 25 मोबाइल फोन एक एलईडी टीवी दो तमंचे वह चार कारतूस बरामद की है, और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है
आपको बता दें लोगों की कमाई से खरीदे गए मोबाइल फोन व अन्य सामान पर यह शातिर चोर हाथ साफ करते थे। जिसकी जिसकी सूचना पुलिस को आए दिन मिलती रहती थी। काफी दिनों से पुलिस इन चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। काकोरी पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दो चोरों को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली है और अभी इनका एक साथी फरार है। जिसको पुलिस टीम गिरफ्तार कर जल्द ही सलाखों के पीछे भेजेगी।