कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लइक आगा के घर पर कोविड -19 के बड़ते प्रकोपको लेकर बैठक

आज दिनांक 06/04/2021    लइक आगा ने बताया कि मेरे आवास पर वार्ड निगरानी समिति की बैठक कोविड -19 के बड़ते प्रकोप के सिलसिले में हुई जिसमे समीती अध्यक्ष श्री लईक़ आगा़, सेक्टर वार्डन श्री कायम रजा़, रिज़वान आगा़, आरिफ हुसेन, आननद कुमार सफाई सुपरवाइजर, शिवा भारती सफाई सुपरवाइजर, उमा सक्सेना आंगनबाड़ी टीचर, वंदना गुप्ता आंगनवाड़ी टीचर, मंजूश्री आंगनबाड़ी टीचर, नीता धानुक आंगनवाड़ी टीचर, रानी साहू आंगनवाड़ी टीचर, गीता कश्यप आंगनवाड़ी टीचर, संगीता गुप्ता आशा बहू, सुरेश कुमार गुप्ता कोटेदार, राम शंकर साहू कोटेदार, संजीव सिंह चैंपियन
शामिल हुए इस बैठक मे खासतौर पर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चर्चा हुई जिसमें सभी लोगों से कहा गया कि हर घर जाकर कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जो नियम लागू किए गए हैं का पालन किया जाए मास्क का प्रयोग किया जाए और अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसके बारे में भी तुरंत हमें सूचना दी जाए ताकि उसकी जांच कराई जा सके साथ ही जो लोग करोना पॉजिटिव आते हैं उनको पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाए वह इधर-उधर ना घूमे आर्यन का पूरी तरह से पालन करें

लईक़ आगा़
पार्षद
कश्मीरी मोहल्ला वार्ड लखनऊ