लखनऊ। योगी सरकार की पहल पर नारी सम्मान और उसके हितों की रक्षा को ध्यान में रखकर काम कर रही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को उस वक़्त सफलता हाथ लगी जब दो नाबालिग बेटियाँ (सगी बहनें) अपने माता-पिता से नाराज़ होकर गाज़ियाबाद से लखनऊ आ पहुँची। देर रात इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के निर्देशों का पालन करते हुए राजेन्द्र नगर चौकी इंचार्ज संजय गिरी मय हमराह गश्त के दौरान उन्हें राजेंद्रनगर मोड़ पर ठिठुरन भरी सर्द रात में खुले आसमान के नीचे दोनों बेटियाँ रोती हुई दिखाई दी, स्थानीय पुलिस ने बिना देर किये बेटियों से सम्पूर्ण जानकारी लेने के पश्चात रात में ही गाज़ियाबाद पुलिस की वसुंधरा थाने से संपर्क कर यथा स्थिति से अवगत कराकर दोनों बेटियों के लखनऊ पुलिस की निगरानी में सकुशल होने की जानकारी दी। पुलिस ने रात में बेटियों को कृष्णा नगर स्थित आशा ज्योति केंद्र में दाखिल करा दिया। आज दोनों बेटियों के पिता को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस ने नाका पुलिस से संपर्क किया। पिता ने अपनी बेटीयों को सकुशल पाकर लखनऊ कमिश्मरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया।