राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी ने रविवार को राजधानी लखनऊ में अपने केंद्रीय कार्यलय का उद्घाटन किया। यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी तेज़ी से लोगों को जोड़ने और पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी जिलों के साथ लखनऊ को केंद्र बनाकर सियासी बिसात बिछाने में जुट गई है।
रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बसपा से दो बार सांसद रह चुके इल्यास आज़मी ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जहाँ बीजेपी सरकार पर हमला बोला वहीं विपक्ष को भी निशाने पर लिया। कार्यक्रम में सुहैबुर्रहमान सहित कई पूर्व विधायक शामिल रहें।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इलियास आजमी ने कहा कि देश में विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो चुका है। भ्रष्टाचार पूंजीवाद लगातार बढ़ रहा है। समाज के हर वर्ग और तबके को साथ में लाकर उसके उत्थान का प्रयास करना पार्टी का मुख्य लक्ष्य।