शिया वक्फ बोर्ड की खाली पड़ी जमीनों पर बेघर शिया लोगों को बसाया जाए- मौलाना सैफ अब्बास

 

लखनऊ- शिया मरकरी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास आज मल्लिका जहां की कर्बला पहुंचे जहां उन्होंने कर्बला का गेट जो की बोसीदा हालत में था। 16 दिसंबर को अचानक गिर गया था जिस का जायजा लिया वहीं इस घटना में दो घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की।

मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि वक्फ हुसैनाबाद से जुड़ी सभी संपत्तियां शिया राष्ट्र के गरीब और जरूरतमंदों के लिए समर्पित हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिम्मेदार व्यक्ति वक्फ के इरादे के खिलाफ काम कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के बैंक खातों में करोड़ों रुपये हैं लेकिन वक्फ इमारतें जर्जर हालत में हैं और गेट का ध्वस्त होना सबूत है मरम्मत का कोई काम नहीं हो रहा है। कर्बला मलिका आफाक़ (ग़ार वाली कर्बला) मे इमाम बाडा मलिका अफाक के गेट को देखा जा सकता है कि यह बहुत ही जर्जर हालत में है जिसमें जगह-जगह दरारें हैं और लोग रह रहे हैं। क्या हुसैनाबाद के अधिकारी किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं?

मौलाना सैफ अब्बास ने वक्फ हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष से अपील की है कि सभी गेटों का निरीक्षण करें और कर्बला मलिका आफाक़ (ग़ार वाली कर्बला) मरम्मत का काम शुरू करें। खाली पड़ी जमीन पर शिया समुदाय के बे घर लोगों को बसाएं ताकि अवध के बादशहों के इच्छा के अनुसार काम हो सके ।