लखनऊ- सुलतानपुर में इमामबाड़े की जमीन को लेकर बीते कुछ दिनों पहले दबंगों द्वारा इमामबाड़े के केयरटेकर सहित दो लोगों पर गोली चलाई गई थी जिसके बाद उन्हें गंभीर घायल अवस्था में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था । वही ऑल इंडिया शिया मरकरी चांद कमेटी के अध्यक्ष और शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास आज सुलतानपुर पहुंचे और इमामबाड़े की तामीर को लेकर सिदारत में शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर सोसाइटी सुलतानपुर वा दीगर ओलामा ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुलतानपुर से मुलाक़ात की और डीएम सुल्तानपुर को मेमोरंडम सौंपा।
शिया डेलीगेशन ने अपनी मांगो में सबसे पहले गोली चलाने वालो पर गंगेस्टर एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने की बात की वहीं इमामबाड़े और केयर टेकर के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और जल्द इमामबाड़े की तामीर करवाए जाने की बात की।