लखनऊ- पुराने लखनऊ के लिए चौक स्थित काले इमामबाड़े की बाउंड्री पर बनी दुकान को अचानक ज़मीन धँसने की वजह से भारी नुक़सान हुआ था । जिस का जायज़ा लेने आज शिया मरजी चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ़ अब्बास पहुँचे इस मौक़े पर मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा ये शिया प्रॉपर्टी है और कुछ लोग इसमें ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कब्जा करें हैं और बंदरबांट कर रहे हैं ।
मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा वक्फ 1995 एक्ट के तहत कोई भी प्रॉपर्टी सिर्फ अजमेर शरीफ़ की दरगाह को छोड़कर भारत के अंदर सभी प्रॉपर्टी वक़्फ़ के अंतर्गत आती है। साथ ही कहा कि गवर्मेंट का वज़ीखा ऑफ़िस ख़ुद प्रॉपर्टी में छेड़-छाड़ कर रहा है। और सरकार की बात नहीं मान रहा है।कुछ साल पहले वक़्त की प्रॉपर्टी पर शियों के लिए कुछ दुकानें बनायी जा रही थी जिसको वज़ीखे ऑफ़िस ने रुकवा दिया था। अब जो दुकानें टूटी है वो वक़्फ़ के ज़िम्मेदारो के साथ बैठकर ऐसे प्लान करना चाहिए जिससे की शिया कमेटी को वक्फ की प्रॉपर्टी का फ़ायदा पहुँचे। साथ ही मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा कि अगर वक़्त की प्रॉपर्टी पर शिया कौम को दुकानें नहीं मिलेंगी तो दूसरे लोगों को दुकानें कैसे बनाने दी जा सकती है।