लखनऊ। ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड के महासचिव हसन मेंहदी ने सुल्तानपुर के मुंगेर में इमामबाड़ा विवाद में मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की अपील की है। हसन मेहंदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर इस मसले पर कार्रवाई करने की अपील की है,
पत्र में कहा गया है कि शिया समुदाय सरकार में सुरक्षित है। लेकिन वहाबी प्रवृत्ति के लोग मौका मिलते ही शियों पर हमला करते हैं पत्र में यह भी कहा गया कि यह हिंदुस्तान है पाकिस्तान नहीं जहां पर आए दिन शियों पर हमला किया जाए।
विगत दिनों सुल्तानपुर के मुंगेर गांव में नव निर्मित इमामबाड़े के विवाद में पूलिस की लापरवाही से खूनी खेल सामने आया था। इस गोलीकांड में दो लोगों को गोली लगी। सुल्तानपुर के गोसाई गंज थाना क्षेत्र के मूँगर गांव मे बन रहे इमामबाड़ा की ज़मीन को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर 145 की कार्यवाई हुई थी और निर्माण कार्य रोक दिया गया था। एक हफ्ता पहले दबंगों ने पुलिस की मिली भगत से बुलडोज़र लगा के इमामबाड़े के नवनिर्मित पिलर और दिवारें गिरा दी थी। जिसको लेकर मुक़दमा दर्ज कराया गया था। लेकिन पूलिस ने हल्की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर के उल्टा पीड़ितों पे ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर अनजुमन के लोग इमामबाड़ा परिसर के बाहर ही धरने पे बैठे थे। दबंगों ने वही पहुंच कर घात लगा कर अंधाधुन गोली चला दी । जिसमें दो लोगों को गोलियां लगी वक़ार हैदर और क़मबर गम्भीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है इस संबंध में ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड की तरफ से एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा में इसारूल हसन, सिराजुल हसन और हुसैन आजम भी मौजूद थे।