लखनऊ। आए दिन पतंग उड़ाते हुए चाइनीज़ मांझे से हो रही घटनाओं को लेकर सतर्क पुलिस ने आज आम नागरिक के बीच जाकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के निर्देश पर दुँगावा क्षेत्र के दुर्विजयगंज में वर्तमान दुँगावा चौकी इंचार्ज दीपक कुमार अशोक और उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर संजय गिरी अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र के लोगो को चाइनीज़ मांझे से हो रही घटनाओं की जानकारी दी, जागरूकता का पाठ पढ़ाया ! मौके पर मौजूद नुक्कड़ सभा के माध्यम से पुलिस ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज़ मांझे का क्रय-विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी रूप से उचित कार्यवाही की जाएगी। इसलिये आम नागरिक खासकर युवा वर्ग पतंग उड़ाते समय चाइनीज़ मांझे का प्रयोग न करे। यह एक जानलेवा मांझा है, पतंग उड़ाते समय इसके प्रयोग से किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान भी जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति फिर भी आदेश का पालन नही करता है, तो ऐसे लोगों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर दे सकते है।