स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर नही लगेगा गृहकर और जलकल – महापौर

लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन द्वारा प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, महापौर, लखनऊ संयुक्ता भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर और महापौर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंगवस्त्र और माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गृहकर को पूणतया माफ किया जाएगा, साथ ही लखनऊ निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर के सामने की सड़क और पार्क का नाम उनके नाम पर किया जाएगा, जिससे आने वाले पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त हो सके।