*LDA की तरह दूसरे विभागों में भी होगी औचक छापेमारी, दलालों का प्रवेश होगा प्रतिबंधित*
*एलडीए के विभागों में दलालों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के डीएम ने दिए निर्देश।*
*एलडीए की तरह ही दूसरे सरकारी विभागों में भी प्रशासनिक की में इसी तरह छापा मारकर जांच करेंगे। सभी भागों को केवल जरूरतमंदों को प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अवांछित व्यक्ति सरकारी विभागों के परिसर में पाया गया तो संबंधित अधिकारी इसके लिए जवाब दे होंगे।*
*लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरह ही दूसरे सरकारी विभागों में भी प्रशासनिक की में इसी तरह छापा मारकर जांच करेंगे। इस बाबत सभी भागों को केवल जरूरतमंदों को ही प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अवांछित व्यक्ति सरकारी विभागों के परिसर में पाया गया तो फिर विभागाध्यक्ष या संबंधित अधिकारी इसके लिए जवाब दे होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जाएगी लखनऊ विकास प्राधिकरण में अब या व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी कि वहां पर केवल कामकाज के लिए आने वाले लोगों को ही प्रवेश मिले। इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे।*
*विभाग के अंदर भी सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि कोई व्यक्ति गड़बड़ी नहीं कर सके। यही व्यवस्था दूसरे सरकारी विभागों में भी लागू की जाएगी तमाम सरकारी विभागों में बिचौलिया सक्रिय रहते हैं और उन्हीं के माध्यम से गड़बड़ी फैलती हैं। अब जल्दी लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरह ही दूसरे सरकारी विभागों में भी इसी तरह औचक छापेमारी कर जांच की जाएगी।कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच होगी और अंदर कोई अवांछित व्यक्ति है तो उससे भी जवाब तलब किया जाएगा। सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारी समय पर कार्यालय हैं और समय समाप्त होने के बाद ही कार्यालय छोड़ें अगर वह बाहर कहीं जाते हैं तो संबंधित विभागाध्यक्ष की अनुमति लेकर ही जाएंगे। बगैर अनुमति अगर कोई व्यक्ति बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह समय निकालकर ऐसे ही भागों का औचक निरीक्षण करें जहां पर हम उन शिकायतें सुनने को मिलती हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के अलावा आमजन से बात कर या भी पता करें कि क्या किसी काम के लिए बिचौलियों ने उसे तो नहीं संपर्क किया है। सभी सरकारी भागों में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से काम होना चाहिए।*