नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, ऐडवोकेट ने राज्यपाल मैडम आनंदीबेन पटेल जी से मुलाकात की और उन्हें दिवाली, भैय्या दूज और छठ की बधाई दी।
लखनऊ: रॉयल फैमिली के नवाबजादा सय्यद मासूम रज़ा, ऐडवोकेट ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल मैडम आनंदीबेन पटेल जी से मुलाकात की और उन्हें दिवाली, भैय्या दूज और छठ पर्व की हार्दिक बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा ने आगे कहा कि हमें इंसानियत की खिदमत को अपनी ज़िन्दगी का मकसद बनाना चाहिए और सभी पर्व सभी धर्मों के लोगों के साथ बिना भेद भाव मिलजुल कर मनाना चाहिए।
नवाबजादा रज़ा ने राज्यपाल मैडम से कहा कि उनकी बिटिया और दामाद दिसंबर जनवरी महीने में सियातल, अमेरिका से आने वाले हैं । कुछ दिनों के लिए लखनऊ भी तशरीफ लायेंगे। उन दोनो ने आपसे मिलने की ख्वाहिश जाहिर की है। मैडम राज्यपाल जी ने कहा कि जब वो आएं तब आप लेटर लिख कर मिलने का वक्त ज़रूर ले लें। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा ने उनका तहे दिल से वक्त देने के लिए शुक्रिया अदा किया।