लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर बने डीके ठाकुर

लखनऊ। शासन के आदेश पर देर रात चार आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। खासतौर पर आईपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जब जीके गोस्वामी पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ और आईपीएस अधिकारी राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चले कि डीके ठाकुर बरेली रेंज आईजी के पद तैनात थे। उसके बाद वह एटीएस लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।