लखनऊ
इमामबाड़ा नाज़िम साहब में हुई चेहल्लुम की मजलिस
मजलिस को मौलाना कल्बे जव्वाद ने संबोधित किया
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 100 लोगो मे हुई मजलिस
आज नहीं बरामद हो सका चेहल्लुम का जुलूस सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार . अपने-अपने क्षेत्रों के इमामबाड़े में की गई की गई मजलिस कश्मीरी मोहल्ला स्थित प्यारे जानी के इमामबाड़े में मौलाना रजा हुसैन द्वारा एक मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना फिरोज हैदर ने खिताब किया और बीबी जेनब के मसायब पढ़ें और कर्बला का वाकया बयान किया बात मजलिस के अलम बरामद किए गए इसी तरह मौलाना सैफ अब्बास ने तालकटोरा में एक मजलिस को खिताब किया
पहले चेहल्लुम का जुलूस इमामबाड़ा नाजिम साहब बरामद हो कर कर्बला तालकटोरा मैं समाप्त होता लेकिन कोविड-19 के चलते अब की क्षेत्र में सीमित रहा
चेहल्लुम पर प्रशासन द्परी तरह मुस्तैद
इमामबाड़ा के आस पास ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी
जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा ने मजलिस से पहले छेत्र किया पैदल गश्त
जॉइंट कमिश्नर ने डीसीपी पश्चिम, एडिसपी, एसीपीआईपी सिंह सहित वेस्ट जोन के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते रहे