लखनऊ। थाना ठाकुरगंज पुलिस का सराहनीय कार्य लापता युवक को परिवार से मिलाया। डीसीपी पश्चिम देवेश कुमार पाण्डेय व एसीपी चौक आई पी सिंह के निर्देशों पर काम कर रही ठाकुरगंज पुलिस को सफलता मिली है। ठाकुरगंज क्षेत्र की भुहर चौकी के अंतर्गत लालाबाग के रहने वाले अनिल मौर्या अपनी पत्नी से नाराज होकर 4 महीने से लापता थे। जिसकी सूचना पत्नी ने ठाकुरगंज पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजकुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी विनय मिश्रा, हेड का0 डीबी सिंह तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिया और चौकी प्रभारी विनय मिश्रा और उनकी टीम लापता युवक की छानबीन में जुट गयी। काफी मशक्कत के बाद लापता युवक अनिल मौर्या को डालीगंज से सकुशल बरामद कर परिवार से मिलाया। वही सकुशल पाकर पत्नी ने ठाकुरगंज पुलिस और चौकी प्रभारी विनय मिश्रा का धन्यवाद किया साथ ही अनिल मौर्या की पत्नी द्वारा अपने ससुराल वालों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए है।