लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र के नाज़िरबाद रोड से मंगलवार को खरीदारी करने गयी महिला व बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गयी। जिसपर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पबेल रोड से नजीराबाद अपनी ननद और रिश्तेदार के साथ खरीदारी करने गई 25 वर्षीय महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ दुकान से संदिगध परिस्थितियों में गायब हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी बच्ची के साथ लापता हुई महिला के ही मोबाइल से उसके पति के मोबाइल पर 20 लाख रुपए की फिरौती का मैसेज आया है, लेकिन पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है । एसीपी कैसरबाग का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है अभी कुछ भी कहा नही जा सकता। हालांकि कैसरबाग पुलिस लापता हुई महिला और बच्ची की तलाश में जुट गई है। कैम्पवेल रोड समनान गार्डन में अपने परिवार के साथ रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर इमरान की 3 वर्ष पूर्व गोंडा के रहने वाले मोहम्मद असलम की बेटी रुकैया के साथ शादी हुई थी । बताया जा रहा है कि इमरान की पत्नी रुकैया अपनी ननंद मेहविश और अपने 16 वर्ष रिश्तेदार समी और अपनी 2 साल की बेटी के साथ आज कैसरबाग थाना क्षेत्र के नजीराबाद में कपड़े खरीदने के लिए गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि रुकैया कपड़े की दुकान पर खरीदारी कर रही थी तभी उसकी ननंद महविश अपने रिश्तेदार समी के साथ एटीएम पर पैसे निकालने के लिए चली गई। महविश जब वापस आई तो दुकान में रुकैया और उसकी 2 साल की बेटी नहीं थी। महविश ने रुकैया और 2 साल की उनकी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बताया जा रहा है की लापता हुई महिला के मोबाइल से कुछ देर बाद उसके पति इमरान के मोबाइल पर मैसेज कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है ।
संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची के साथ लापता हुई रुकैया का पति अजमेर में है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रुकैया के मोबाइल से उसके पति के मोबाइल पर आए फिरौती के मैसेज के बाद परिवार के लोग कैसरबाग थाने पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें रुकैया अपनी बच्ची के साथ अकेले रिक्शा से जाती हुई नजर आई है ।
एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि जिस दुकान में महिला खरीदारी करने आई थी उस दुकान के सीसीटीवी कैमरे में महिला अपने बच्चे के साथ अकेले जाती हुई नजर आई है उसके बाद कुछ दूर आगे कैसरबाग के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रुकैया अपनी बेटी के साथ एक ई रिक्शा में जाती हुई नजर आई है। उन्होंने फिरौती मांगे जाने की बात से इनकार तो नही किया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। लापता हुई रुकैया और उसकी बच्ची की तलाश जारी है। पुलिस अब यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रुकैया अपनी बेटी के साथ अगर ई रिक्शा पर अकेली जाती हुई नजर आई है तो फिर उसके मोबाइल से उसके पति के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज किसने किया है, हालांकि पुलिस अपहरण की इस पूरी घटना को संदिग्ध भी मान रही है। एसीपी कैसरबाग ने कहा है की पूरे मामले की जांच जारी है । 25 वर्षीय महिला और उसकी 2 वर्षीय बेटी का भले ही अपहरण न हुआ हो लेकिन परिजनो द्वारा फिरौती की बात कही जाने के बाद पुलिस भी पसोपेश में है और पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को सकुशल बरामद करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। पुलिस ने लापता हुई महिला के मोबाइल को भी सर्विलांस पर लगाया है।