फेसबुक पर अपत्तिजनक लेख लिखना पड़ा कांग्रेस नेता को भारी, पार्टी ने किया निष्काशित

लखनऊ- लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़ी डॉक्टर मंजूशैलेन्द्र दीक्षित बीते कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रही थी। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ मंजूशैलेंद्र दीक्षित को पहले ही कारण बताओ पत्र दिया जा चुका था। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रही डॉक्टर मंजू शैलेन्द्र दीक्षित को कांग्रेस ने पार्टी से 6 साल के लिए निश्कासित कर दिया है।

डॉ मंजूशैलेंद्र दीक्षित ने फ़ेसबुक अकाउंट पर धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद से ही डॉक्टर मंजू दीक्षित और कांग्रेस के ख़िलाफ़ लोगों का ग़ुस्सा देखने को मिल रहा था , जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने मंजू दीक्षित को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही निष्कासित पत्र में ये साफ़ तौर पर लिखा है कि आपके द्वारा जवाब प्राप्त हुआ है किंतु जवाब संतोषजनक नहीं है । आपके पत्र में जो तथ्य उल्लेखित किए हैं उनसे पार्टी के केंद्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व की छवि को आघात लगा है साथ ही पार्टी की छवि थी धूमिल हुई है। सोशल मीडिया पर भी लगातार आपके द्वारा अवांछनीय टिप्पणियाँ की जा रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है की आपकी विपक्षी पार्टियों से दूरभि सांधी है। जिसके बाद मंजू दीक्षित को कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी पद से हटते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।