कश्मीरी मोहल्ला में पानी भरने के विवाद में युवक को जमकर पीटा, हालत गंभीर


कश्मीरी मोहल्ला में पानी भरने के विवाद में युवक को जमकर पीटा, हालत गंभीर
मामलासआदतगंज का

(संवाददाता-ज़रगाम रिज़वी)

लखनऊ, 14 सितम्बर। सआदतगंज थाना क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ला में पानी भरने के विवाद में लकी नामक युवक को जमकर पीटा गया। जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष बतायी जा रही है। इस संबंध में आरोपी रानू व उसका बेटा जमन, राना फैजान के खिलाफ सआदतगंज थाने में विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। जबकि घायल लकी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक मिल जायेगी। लड़के की मां ने बताया कि लकी की हालत बहुत गंभीर है, उसकी उल्टियां नहीं रूक रही है। मिली जानकारी के अनुसार रानू व उसका बेटा जमन दबंग किस्म के है। इन पर पूर्व में भी सआदतगंज एवं ठाकुरगंज थाने में कई धाराओं में मामले दर्ज हो चुके है। एक तरफ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय गंुडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दे चुके है और उन पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। लेकिन रानू और उसका बेटा गुंडगर्दी से बाज नहीं आ रहे है। आये दिन मोहल्ले में मारपीट किया करते है। सआदतगंज इंस्पेक्टर महेशपाल सिंह ने बताया कि रानू पर अभी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी लकी की सिटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।