(संवाददाता-ज़रगाम रिज़वी)
लखनऊ। अमीनाबाद मे पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने मंगलवार को अमीनाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। पटरी दुकानदारों ने हाथों में कटोरा लेकर लोगों से भीख मांगने के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पटरी पर दुकान न लगने के कारण वह भुखमरी की कगार पर है, और परिवार और बच्चे भूखे रहने पर है मजबूर, उसके बावजूद भी ज़िम्मेदार सुनने को तैयार नही है। उनका कहना है कि आज हाथों में कटोरा लेकर फुटपाथ पर पट्टी दुकान न लगने के कारण हम दुकानदारों ने भीख मांगी है। साथ ही पटरी पर दुकान लगाने की सरकार और अधिकारियों से गुजारिश की है।
भीख मांग रहे हैं पटरी दुकानदारों का कहना था कि अमीनाबाद में वर्षो से वह लोग अपनी दुकान फुटपाथ पर लगाते आए हैं, लेकिन देश में वैश्विक महामारी के आने के कारण सभी मार्केट बंद कर दी गई थी। और लॉक डाउन लगा दिया गया था लेकिन जब लॉक डाउन खुला तो पक्की दुकानदारों ने पटरी दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने से मना कर दिया। जिसके बाद पटरी दुकानदारों ने इसकी शिकायत जहां एक तरफ नगर निगम के आला अधिकारियों से की तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शासन और प्रशासन तक अपनी समस्या का एक पत्र लिखकर अवगत कराया है, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते हम पटरी दुकानदार प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए और आज हाथों में कटोरा लेकर अमीनाबाद में भीख मांगी है।
अमीनाबाद के फुटपाथ पर पटरी दुकानदारों को दुकान ना लगाए जाने देने की वजह से इससे पहले भी पटरी दुकानदारन अमीनाबाद में प्रदर्शन कर चुके है। उसके बावजूद भी किसी भी अधिकारी ने इनकी बातों को नहीं सुना जिसके चलते पटरी दुकानदारों का कहना था कि आज उनको अपने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगना पड़ रहा है। अगर वह भीख नहीं मांगेंगे तो उनका परिवार और उनके बच्चे भूख से मर जाएंगे। बताया जा रहा है कि कई सालों से अमीनाबाद में फुटपाथ पर पटरी पर लोग दुकानें लगाते थे, लेकिन कोरोना वायरस के आने से पटरी और पक्की दुकानों को बंद करा दिया गया था। लेकिन जब सरकार ने दुकानें खोलने का आदेश किया और वह लोग फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने के लिए जाने लगे तो वहां मौजूद अधिकारी और दुकानदारों ने उनको दुकान लगाने से मना कर दिया। जिसके बाद से लगातार पटरी दुकानदार अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर कर रहे हैं।