लखनऊ। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्वयं एवं अपने मातहतों के साथ सड़कों पर उतर कर पैदल गस्त किया गया तथा मोहर्रम के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को चेक किया गया।
चेकिंग के उपरान्त पुलिस बल को ब्रीफ भी किया गया ।
पैदल गस्त के दौरान अन्य अधिकारीगण एडीसीपी पश्चिमी श्याम नारायण सिंह, एसीपी चौक आई.पी. सिंह , एसीपी कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी ठाकुरगंज राजकुमार सिंह, थाना प्रभारी कैसरबाग दीनानाथ मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण मय पर्याप्त पुलिस बल के मौजूद रहे।
डीसीपी पश्चिमी द्वारा मोहर्रम पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तुरन्त अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं समुचित पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण किया गया । पुलिस बल द्वारा बड़ा इमामबाड़ा, रूमीगेट, घण्टाघर, सतखण्ड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रामनगर तिराहा से होते हुए जामा मस्जिद आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमणकाल में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में सुरक्षित रहकर मनाने हेतु जागरुक किया। गश्त के दौरान सभी एसीपी तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को समय-समय पर चेक किया जाए तथा सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया जाए ।
थाना प्रभारी अमीनाबाद धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा समुचित पुलिस बल के साथ अमीनाबाद के मौलवीगंज, बकरामंडी, चिकमंडी, कच्चाहाता, एमपी स्ट्रीट, खटिकाना आदि क्षेत्रों में व
थाना प्रभारी सआदतगंज महेश पाल द्वारा कटरा तिराहा, काज़मैन रोड, टापे वाली गली, शरगा पार्क, कश्मीरी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में आरएएफ के साथ गली मोहल्लों में पैदल गस्त की गई और लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।