धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जव्वाद की मांगें सरकार ने मानी, घरों में ताज़िये रखने और अज़ादारी पर नही होगा कोई प्रतिबंध

लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने घरों में ताजिए रखने और अजादारी पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर अपना धरना शुरू कर दिया था। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार ने फौरन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यूपी के सभी जिलों में एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में सरकार ने कहा है कि घरों में ताजिए रखने और आजादारी पर कोई भी प्रतिबंध नही होगा। वहीं धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जवाद की मांगे सरकार ने मानते हुए कहा कि मोहर्रम को देखते हुए इसकी जिम्मेदारी गृह सचिव को दी गई है।

सवा 2 महीने तक मोहर्रम की व्यवस्थाओं पर 24 घंटे गृह सचिव अपनी नजर रखेंगे साथ ही सभी जिलों के उलेमाओं की फोन की लिस्ट भी सरकार ने मांगी है। जिससे कोई भी समस्या का हल 24 घंटे में किया जा सके और किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सके साथ ही यह भी कहा गया है कि अपनी समस्याओं और किसी भी वजह से सभी उलेमा अपने जिलों के एसपी और एसएसपी से मुलाकात कर सकते हैं।

आपको बताते चलें कि आज शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने चौक स्थित इमामबाड़ा गुफरानमआब में अपना धरना दिया था। मौलाना कल्बे जवाद का कहना था कि जिस तरीके से घरों और इमाम बाड़ो मे मजलिस और ताजिये नहीं रखने दिए जा रहे हैं वह गलत है, और हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 का ख्याल रखते हुए घरों में ताजिए और इमामबाड़े में मजलिस करना चाहते हैं। लेकिन सरकार इसकी इजाजत नहीं दे रही है । जिसको लेकर या धरना किया गया था धरने पर बैठे मौलाना कल्बे जवाद की मांगे सरकार द्वारा मान लिए जाने पर शिया मुसलमानों में काफी खुशी का माहौल छा गया।