लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आगामी मोहर्रम तथा गणेश चतुर्थी त्योहार के दृष्टिगत पश्चिम क्षेत्र के रूमी गेट, हुसैनाबाद, छोटा इमाम बाड़ा सहित कई क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान ड्यूटी पर लगे समुचित पुलिस बल को चेक किया एवं उन्हें ब्रीफ करने के साथ क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगरानी की। फ्लैग मार्च में एडीसीपी पश्चिम श्याम नारायण सिंह, एसीपी चौक आईपी सिंह, इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह, चौकी इंचार्ज रूमी गेट ज्ञानेश सिंह, चौकी इंचार्ज सतखंडा पवन मिश्रा समेत आरएएफ रही मौजूद।
वही सआदतगंज थाना सहित कई अन्य थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से रूट मार्च किया। यह रूट मार्च सहादतगंज चौराहे से शुरू हो कर कर्बला, नूरबाड़ी, टापे वाली गली, मंसूर नगर, कश्मीरी मोहल्ला, दरगाह आदि होता हुआ वापस थाना सहादतगंज पर आ कर खत्म हुआ।