लखनऊ। कोरोना संकट के बीच निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अब वकीलों ने भी आवाज बुलंद की है। मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फीस को लेकर प्रदर्शन देखने को मिला। बच्चों की स्कूल फीस माफ की मांग को लेकर वकील विधानसभा की ओर कूच कर रहे थे,
लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा परिवर्तन चौक पर ही रोक दिया गया
हालांकि की कुछ वकील विधान सभा पहुच गए।
वकीलों के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि कोविड-19 महामारी के इस कठिन दौर में बच्चों की 50 प्रतिशत तक फीस माफ होनी चाहिए। पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से जबरन फीस वसूली जा रही है। जिससे लोगों में रोष है।