आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस ने किया थाना क्षेत्र में पैदल मार्च, ड्रोन कैमरा से की निगरानी

लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा आगामी मोहर्रम को कोविड-19 संक्रमणकाल के दौरान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने सहयोगी अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशीलता बनाये रखने एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करने हेतु दिये गये निर्देश ।

पश्चिमी जोन के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने क्षेत्र में सभी बैरियर प्वाइंटों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई । तथा कोविड-19 के संक्रमण के दौरान चेकिंग प्वाइंटों पर समुचित पुलिस बल लगाकर बिना मास्क, बिना हेलमेट, दो पहिया, चार पहिया वाहनों की प्रभावी रूप से चेकिंग करायी गयी ।

तत्पश्चात पश्चिमी जोन के अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल एवं स्पेशल फोर्स के साथ क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पैदल मार्च किया गया । इसी कड़ी में इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया साथ ही लोगों को कोविड-19 संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा करने हेतु जागरूक किया।

इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्र के चौराहो, गलियों और मोहल्लों में ड्रोन कैमरा उड़ा कर निगरानी की।