सब टीवी के सीरियल मैडम सर ने इमामबाड़ा शब्द को अपमानजनक रूप से उच्चारित कर धार्मिक भावनाओं की पहुचाई ठेस, इंस्पेक्टर चौक ने मुम्बई पुलिस को जांच के लिए प्रेषित किया

लखनऊ। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के सब टीवी के द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2020 को अपराह्न 3.48 बजे से 4.09 के मध्य प्रसारित “मैडम सर- कुछ बात है क्यूंकी जज़्बात है” एपिसोड संख्या 32 के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रम में इमामबाड़ा शब्द को अपमानजनक रूप से उच्चारित कर प्रबुद्ध समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत कर साशय अपराध कारित किये जाने के सम्बन्ध में अधिवक्ता यशब हुसैन रिज़वी के द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक को दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुंबई पुलिस को जांच हेतु प्रेषित किया है।  
इस सम्बन्ध में अधिवक्ता यशब हुसैन रिज़वी ने पत्रकारों को बताया है कि सब टीवी का कृत्य एक आपराधिक कृत्य है एवं चैनल के द्वारा माफी मात्र मांग लेने से उनका अपराध क्षम्य नहीं हो जाता एवं उन्होंने कहा कि मुंबई से आख्या आने के उपरान्त उक्त चैनल एवं उसके प्रबन्धन एवं कलाकारों, मुख्य रूप से मुंबई का निवासी एवं उक्त कार्यक्रम का निर्देशक हेमेन चौहान , डायलाग लेखक लॉरेंस जोसफ जॉन एवं अदाकारा हसीना मलिक एवं अन्य एवं सोनी टीवी तथा सेट मेक्स टीवी के अन्य सम्बंधित अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295A एवं 298 सपठित 120B भा०दं०सं एवं अन्य सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे जिससे किसी भी चैनल के द्वारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।