ऐशबाग़ ईदगाह पहुचकर अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई,मौलाना कल्बे जवाद ने ऑनलाइन अदा कराई नमाज


लखनऊ। सरकार की गाइडलाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और पुलिस के पहरे के बाद ईद उल अज़हा का त्योहार मनाया गया। लोगो ने अपने अपने घरों मे ही नमाज़ अदा की और क़ुर्बानी के फ़रीज़े को अंजाम दिया ।

ईदगाह मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौलाना ख़ालिद रशीद ने पाँच छह लोगो के हमराह नमाज़ पढ़ाई।

इस बीच मौलाना कल्बे जवाद ने जौहरी मोहल्ला मे अपने निवास स्थान से एक चैनल के माध्यम से ऑनलाइन नमाज़ अदा कराई। मौलाना ने कोरोना बीमारी से निजात पाने और अहले वतन को इस बीमारी से महफूज़ रखने की दुआ की। इस असना मे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ऐशबाग ईदगाह मैदान पहुंचे। अखिलेश ने मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली समेत वहां तमाम मौलानाओं को बक़रीद की शुभकामनाएं दीं।

उधर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस अपना काम बा खूबी अंजाम देती रही। कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय के निर्देशन में डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृव में वेस्ट जोन में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। त्योहार बकरीद में वेस्ट जोन के मुख्य चौराहों पर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया । एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद के नेतृव में वजीरगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला व एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह के नेतृव में इंस्पेक्टर कैसरबाग दीनानाथ मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ चौराहों पर चेकिंग की । पुलिस ने आने जाने वाले चार पहिया, दो पहिया वाहन चालकों से पुलिस पूछताछ की साथ ही घरों से अनावश्यक निकलने वाले बिना मास्क, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट और दो पहिया पर तीन सवारी चलने वालों के पुलिस चालान काटने के साथ जुर्माना भी वसूल गया। पुलिस द्वारा त्योहार बकरीद पर शहर में ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी।