पुलिस ने किया रूट मार्च, त्योहार बकरीद और रक्षाबंधन पर सतर्क रहने की अपील


लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एडीसीपी चौक श्याम नारायण सिंह, एसीपी, थाना प्रभारी, थाना मोबाइल, पॉलीगॉन मोबाइल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ सायरन व हूटर का प्रयोग करते हुए पश्चिमी क्षेत्रों में आगामी त्योहारों ईद-उल-अजहा, रक्षा बंधन तथा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के कार्यक्रमों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभावी मोबाइल गश्त/ फ्लैग मार्च किया गया।

आम जन मानस में विश्वास तथा सुरक्षा की भावना पैदा करने हेतु पुलिस बल द्वारा रुमी गेट, ठाकुरगंज, बालागंज, कैम्पवेल रोड, पाल तिराहा, तालकटोरा, एवररेडी तिराहा, नक्खास, नाका, अमीनाबाद, कैसरबाग, वजीरगंज होते हुए रुमी गेट चौकी तक मोबाइल गश्त किया गया ।

शरारती व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा पश्चिमी जोन के संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगाह रखने के लिए पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरों का उपयोग भी किया गया। मोबाइल फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी द्वारा सुनिश्चित किया गया किसी भी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी निभाते हुए सतर्क है तथा रक्षाबन्धन के मद्देनजर महिलाओं के आवागमन में कोई असुविधा न हो और उनके प्रति किसी भी प्रकार के दुव्र्यवहार व आपराधिक घटनाओं को होने से हर हाल में रोका जा सके।