रियाज हुसैन उर्फ पप्पू की मृत्यु से नक्खास फुटपाथ पर शोक की लहर

रियाज हुसैन उर्फ पप्पू की मृत्यु से नक्खास फुटपाथ पर शोक की लहर
(सत्ता की शान संवाददाता)
लखनऊ,29 जुलाई। कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज सुबह 6.30 बजे रियाज हुसैन उर्फ पप्पू जो कि अंजुमन-ए-शाम-ए-गरीबा वजीरगंज लखनऊ के सदस्य व नक्खास विक्टोरिया स्ट्रीट फुटपाथ कल्याण समिति के महामंत्री भी थे। जो कि विगत दिनों से सांस की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने परेशान होकर खुद तीन दिन पहले ही कोविड-19 को फोन करके हसनपुरिया अपने निवास पर गाड़ी को बुलवाया और एरा हास्पिटल में एडमिट हो गये।
एरा में कोविड-19 की जांच के बाद रियाज हुसैन उर्फ पप्पू को कोराना सेे संक्रमित पाया गया जिनका आज सुबह 6.30 बजे इंतेकाल हो गया। जिसको लेकर के आज नक्खास फुटपाथ व्यापार मंडल पूरी तरह से बंद है और लोगों में शोक की लहर है। रियाज हुसैन अपने पीछे अपनी बीवी व अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गये है। उनका शव आज मलकाजहां कर्बला ऐशबाग में तक्सीम किया गया