लखनऊ। देश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है और लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। शासन प्रशासन भी काफी अलर्ट है और लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है, और लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए हिदायत भी दे रहा है। वही पश्चिम क्षेत्र के थाना सआदतगंज इंस्पेक्टर महेश पाल ने पुलिस टीम के साथ लोगो को मास्क एवं सैनिटाइजर बाटे। इंस्पेक्टर महेश पाल ने शनिवार और रविवार को लगे मिनी लॉक डाउन में लोगो से बिना कारण घरों से न निकलने की अपील की। इंस्पेक्टर सआदतगंज ने लोगो को बताया कि कोरोना वायरस एक खतरनाक वायरस है इससे बचने के लिए साफ सफाई एवं कम से कम घर से बाहर निकले और जब भी निकले तो मास्क लगाकर निकले दिन में कई बार हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें भीड़ वाली जगहों से बचें।
वही इंस्पेक्टर कैसरबाग दीनानाथ ने कैसरबाग चौराहा पर आने जाने वालों को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किया साथ ही लोगो से घरों में रहने की अपील के साथ कोरोना महामारी में एक दूसरे से दूरी और मास्क लगाए रहने की हिदायत के साथ कहा कि लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी से बात करें और आसपास के लोगों को जागरूक करते रहे।