नही दिखा चांद, 1 अगस्त को बकरीद


लखनऊ। इमाम ईदगाह और मरकज़ी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एलान किया है कि आज 21 जुलाई को ईदुल अज़हा का चाँद नहीं हुआ है, लिहाज़ा जिलहिज्ज की पहली तारीख 23 जुलाई होगी और बक़रीद 1 अगस्त को मनाई जाएगी।

वही शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी सूचना दी है कि ज़िलहिज़्ज़ा का चाँद नही हुवा है। इसलिए कल 22 जुलाई 2020 को 30 ज़ीकादह है और 23 जुलाई को पहली ज़िलहिज़्ज़ है और 31 जुलाई को शहादते मुसलिम बिन अक़ील है और 01 अगस्त 2020 को बक़रीद है और 09 अगस्त को ईदे गदीर है एवं 15 अगस्त 2020 को ईदे मुबाहेला है।