अमीनाबाद पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार


लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे के निर्देशन में पश्चिमी जोन में चलाए जा रहे अभियान अपराधियों की धर पकड़ के अन्तर्गत थाना अमीनाबाद पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
एसीपी कैसरबाग आई पी सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम इंस्पेक्टर अमीनाबाद धर्मेन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज मौलवीगंज दिलीप कुमार मिश्रा को एक बडी सफलता हाथ लगी । पुलिस टीम का इंस्पेक्टर अमीनाबाद द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए पुलिस टीम के प्रयासों के फलस्वरूप वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र मो0 असलम निवासी 155/129 हाता सुलेमा सदर थाना नाका जनपद लखनऊ को झंडेवाला पार्क के पास टेंपो स्टैंड थाना क्षेत्र अमीनाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । वांछित अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काफी समय से तलाश किया जा रहा था। इसी क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।