लालजी टंडन के देहांत से लखनऊ की गंगा जमनी तज़ीब को बड़ा नुकसान हुआ है- मौलाना सैफ़ अब्बास

लखनऊ- लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के पूर्व सांसद और मध्य प्रदेश के मौजूदा राजपाल लालजी टंडन का निधन आज सुबह हो गया। खबर मिलते ही लखनऊ सहित पूरे देश में लोगों ने दुख व्यक्त किया, साथ ही सियासी लीडर सहित धर्मगुरुओं ने भी शोक व्यक्त किया है। शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ़ अब्बास ने लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा यह बहुत दुखत समाचार है, जिससे लखनऊ शहर के हर निवासी को दुख पहुंचा है।

आगे मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा की लालजी टंडन के देहांत से लखनऊ की गंगा जमनी तज़ीब को बड़ा नुकसान हुआ है, लालजी टंडन सियासी लीडर के साथ बहुत मिलनसार व्यक्ती थे। लालजी टंडन की बेहतर कार्यशैली की वजह से भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनपर खास भरोसा करते थे, यही वजह है अटल बिहारी वाजपेयी की तरह लखनऊवासी बाबूजी लालजी टंडन को उसी तरह मानते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके घरवालो को सब्र दें।