डीसीपी वेस्ट पश्चिमी क्षेत्र में देर रात तक रहे भ्रमणशील, किया हॉटस्पॉट क्षेत्र का मुआयना

लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पश्चिमी क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील एवं पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। डीसीपी वेस्ट के निर्देशन में पश्चिमी क्षेत्र की पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय है।

डीसीपी वेस्ट द्वारा पश्चिमी क्षेत्र के सबसे बड़े हॉटस्पॉट केंद्र बन चुके कैसरबाग थाना क्षेत्र का मुआयना किया व हाल ही में नए हॉटस्पॉट केंद्र सब्जी मंडी का स्वयं निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कैसरबाग चौराहे पर एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह और इंस्पेक्टर कैसरबाग दीनानाथ मिश्र के साथ मीटिंग कर लिया सभी हॉटस्पॉट केंद्रों का जायजा, व सभी को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु, समय-समय पर पुलिस बल को ब्रीफ करने के आदेश दिए।
डीसीपी पश्चिमी द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन का पालन कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए, तथा लाकडाउन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश भी दिए गए।