
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) रमज़ान त्योहार और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों से मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए गुरुवार को डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में एडीसीपी विकास चंद्रा त्रिपाठी के नेतृव में सआदतगंज पुलिस ने पैदल गश्त किया। साथ ही लोगों से लॉक डाउन की पालना कर कोरोना से लड़ाई में पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सहयोग करने का आह्वान किया। सआदतगंज इंस्पेक्टर महेश पाल ने सभी चौकी प्रभारियों और पुलिस टीम के साथ मंसूर नगर, कटरा चौराहा, रुस्तम नगर सहित अन्य इलाको में पैदल गश्त किया।

इस दौरान इंस्पेक्टर महेश पाल लॉक डाउन की पालना करने के निर्देश देते रहे। साथ ही चेतावनी दी कि अनावश्यक वाहनों का उपयोग ना करें। ऐसा करते पाए जाने पर वाहनों को जप्त किया जा सकता है। लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करें। यह लॉक डाउन आमजन की कोरोना से सुरक्षा के लिए है। आपकी सुरक्षा के लिए ही पुलिस सख्ती बरत रही है। लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग कर स्वयं, परिवार व क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। अपनी घर की दहलीज नहीं लांघे। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।