अमन गुलाटी ने दी श्रद्धांजलि, छोटे से बादाम पर अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर की बनाई तस्वीर

लखीमपुर। (ज़रगाम रिज़वी) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान की कल और आज ऋषि कपूर की मौत की खबर जैसे ही फैली उनके फैंस में भारी मायूसी छा गई। सभी ने अपने-अपने तरीके से इन अभिनेताओं को श्रद्धांजलि दी।

ऑलमंड आर्टिस्ट अमन गुलाटी ने भी छोटे से बादाम पर इरफान खान और ऋषि कपूर की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

छोटे से बादाम पर चित्रकारी कर कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके अमन गुलाटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जब अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर मिली तो उन्हें भारी दुख हुआ और आज ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गयी। जिसके बाद उन्होंने इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों अभिनेताओं को अपने तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए कलर ब्रश उठा लिया और कुछ घंटों की मेहनत के बाद छोटे छोटे बादामों पर इरफान खान और ऋषि कपूर की तस्वीर बना डाली। अमन ने इस तस्वीर को मीडिया के साथ साझा करते हुए बताया कि यह दोनों नामी अभिनेताओं में से थे साथ ही इनकी कई फिल्में समाज को सीख देने वाली थीं।

देश के प्रधानमंत्री सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ फिल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इन दोनों अभिनेताओं को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है। जिसे देखते हुए अमन ने अपनी कला के माध्यम से दोनों को श्रद्धांजलि देकर उनकी तस्वीर अपने चिर परिचित अंदाज पर छोटे से बादाम पर बनाई है।