रिपोर्टर- तबरेज़ कज़िलबाश
-रमज़ान के चांद की हुई तस्दीक़,कल रखा जाएगा पहला रोज़ा ..
-मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान के चांद की तकदीर हो गई है 25 अप्रैल से रोज़ेदार रमज़ान का पहला रोज़ा रखेंगे शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास के साथ ही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी चांद की तस्दीक़ का एलान कर दिया है वही दोनों धर्मगुरुओं ने रोज़ेदारों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील भी की है ।।
-शिया मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने चांद की तस्दीक़ करते हुए कहा की कल रमज़ान की पहली तारीख है वही उन्होंने रोज़ेदारों से अपील करते हुए कहा देश मे 3 मई तक लॉक डाउन लागू है और ऐसे में रोज़ेदार घरों में नमाज़ अदा करे और घरों में ही रहकर कुरान तिलावत के साथ अल्लाह की इबादत को अंजाम दे ताकि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो सके ।।
-मौलाना सैफ अब्बास,अध्यक्ष,ऑल इंडिया शिया मरकज़ी चांद कमेटी
वीओ–वही लखनऊ ऐशबाग स्थिति इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से मरकज़ी चांद कमेटी फिरंगी महल की ओर से मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने भी रमज़ान के चांद की तस्दीक़ करते हुए कहा की कल से रमज़ान की पहली तारीख होगी वही उन्होंने रोज़ेदारों से अपील करते हुए कहा की रोज़ेदार घर पर ही रहकर रोज़ा रखे इबादत करे तराबीह पढ़े और घर इफ्तार करते हुए अल्लाह से दुआ करे की हमारे देश से कोरोनॉ जैसी बीमारी का जल्द से जल्द खात्मा हो सके ।।
बाइट-मौलाना ख़ालिद राशिद फिरंगी महली,अध्यक्ष, मरकज़ी चांद कमेटी फिरंगी महल