कल होगी पहली रमजान, शिया, सुन्नी चांद कमेटी ने किया एलान

लखनऊ। अल्लाह की इबादत का पाक महीना रमजान शनिवार से शुरू हो रहा है। शुक्रवार की शाम चांद कमेटियों ने रमजानुल मुबारक का चांद दिखाई देने का ऐलान किया। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दी। कोरोनावायरस से बचाने के लिए और लॉकडाउन का पालन करने के लिए सभी सामाजिक दूरी बनाए रखे। वही लोग एक-दूसरे को फोन पर मुबारकबाद देते नजर आए।

मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी और इदार-ए-शरैया फरंगी महल के मौलाना अबुल इरफान फरंगी महली ने संयुक्त रूप से रमजानुल मुबारक का चांद दिखाई देने की पुष्टि की है। शाम करीब पौने सात बजे मौलानाओं की घोषणा के साथ ही लोग सेवई और खजूर की खरीदारी के लिए घर के पास की दुकानों पर नजर आए।

लॉकडाउन के बीच पड़ रहे रमजान में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से 16 बिन्दुओं की एक गाइडलाइन भी मुसलमानों के लिए जारी की गई है। मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने कहा- जो लोग मस्जिद में रहते हैं, वहीं नमाज अदा करें, मस्जिद में एक समय पर 5 लोग से अधिक न हो, घर पर नमाज अदा करने के लिए पड़ोसियों को न बुलाए, इफ्तार अपने घर पर करें, कोरोना वायरस खत्म होने की दुआ करें, गरीबों के लिए इफ्तारी उनके घर तक पहुंचाए, इफ्तार पार्टी करने के बजाए गरीबों को उसी पैसे से अनाज दें।