
लखनऊ। (ज़रगाम रिज़वी) सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पिछली 20 अप्रैल को पुलिस की चेकिंग के बीच हुई केजीएमयू के प्रोफेसर से गोली मारकर लूट का खुलासा किया है। पुलिस की कड़ी मश्क्कत के बाद बदमाशों के क्षेत्र में होने की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर के बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से बदमाश हो गए।

पुलिस ने घायल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाशों के कब्जे से डॉक्टर से लूटी गई कार और तमंचा कारतूस भी बरामद किया ।
कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने बताया कि प्रोफेसर है जिनसे लूट हुई थी उनकी गाड़ी लूटी गई थी मोबाइल लुटा गया था गाड़ी मिल गई है मोबाइल भी मिल जाना चाहिए हम जा रहे है रिकवरी के लिए और एक मोटरसाइकिल मिली है जो चोरी की थी। दो बदमाश पकड़े गए हैं। मुठभेड़ में जिनमे से एक को गोलियां लगी है और दूसरा बदमाश पकड़ा गया है और बाकी अभी रिकवरी की कार्यवाही चल रही है, बिल्कुल रैंडवली किया था। ये वही सुशांत गोल्फ सिटी में रह रहे थे बदमाश और वही से निकल कर 2 किलो मीटर की दूरी पर जंगल मे इन्होंने ये लूट करी थी। 25000, का इनाम में साउथ की पूरी टीम को दे रहा हूँ, जिन्होंने 72 घण्टे में ये वर्क आउट किया है। साउथ जोन की व क्राइम ब्रांच की टीम और इसमें एसीपी कृष्णा नगर इनका सबका बहुत सही विशेष सहयोग रहा है।