रमज़ान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास की अपील

लखनऊ

रमज़ान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास की अपील

यह जो मर्ज़ है यह छुपा नहीं है, 200 से ज्यादा देशो को इस मर्ज ने अपनी चपेट में ले रखा है- सैफ अब्बास

रमज़ान का महीना मुबारक महीना है इबादत का महीना है लेकिन लॉकडाउन के जो फायदे हैं उनको समझते हुए इबादत घर में करें- सैफ अब्बास

जिस मज़हब को हम मानते है उसकी तारीख यही है की हमे अपनी जान को सुरक्षित करना है- सैफ अब्बास

नमाज़-ए-जमात और तराबी तब होती है जब हम आजाद हो, इस वक्त हमारो ऊपर मर्ज की तलवार है, कुरान खुद कह रहा है और अल्लाह अपनी इबादत खुद रोक रहा है हमारे मर्ज की वजह से इसलिए जो डॉक्टर्स और सरकार कह रही हमे उसे फॉलो करते रहना है- सैफ अब्बास

हमे लॉकडाउन की पाबंदी के साथ अपने घर में रहकर इबादत करना चाहिए, यही हमारे और हमारी फैमली के लिए बेहतर है- सैफ अब्बास

24 अप्रैल को देखा जाएगा रमज़ान का चांद