
लखनऊ। कोरोना के संक्रमण को समाप्त करने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम किया जा रहा है। इसमें सैनिटाइजेशन का काम भी शामिल हैं। शहर की सडक़ों से लेकर हर गलियों और घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे यदि कहीं वायरस हो तो वह समाप्त हो जाए। इसी क्रम में शनिवार को वज़ीरगंज क्षेत्र के गुइन रोड अमीनाबाद मार्किट की सड़कों से लेकर दुकानों, गलियों और घरों में नगर निगम व साझी रोटी की संस्थापिका एकता अग्रवाल द्वारा सैनिटाइज किया गया। एकता अग्रवाल ने बताया कि साझी रोटी की पूरी टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा हम लोग लॉक डाउन में ज़रूरत मंदो को खाना और राशन भी बाट रहे है ताकि कोई भूका न रहे और आगे भी इसी तरह यह सेवा जारी रहेगी।