सदर बाजार इलाके में एक साथ 12 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील, घर से निकलने पर लगाई गई पाबंदी

लखनऊ। राजधानी के सदर बाजार इलाके की अली जान मस्जिद में रुके 12 तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे इलाकों को सील कर दिया गया है।

मस्जिद के 500 मीटर तक किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सदर बाजार की अली जान मस्जिद में तबलीगी जमात के 12 लोग ठहरे हुए थे और इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। तबलीगी जमात से जुड़े इन 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और मस्जिद से 500 मीटर के दायरे में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई। आस-पास के इलाके, घर-दरवाजे और गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है।